'

Bhopal -MP: एमपी में बनेगा नया जिला ! इस तहसील से उठी बड़ी आवाज…

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 भोपाल, May 26, 2025



एमपी में बनेगा नया जिला ! इस तहसील से उठी बड़ी आवाज…

mp news: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बनाने की मांग उठ रही है, भाजपा विधायक व भाजपा नेताओं ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर तहसील को जिला बनाने की मांग की है…।

mp news: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बनाए जाने की मांग तेज हो रही है। विदिशा जिले की सिरोंज तहसील को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा ने भाजपा नेताओं के साथ सीएम मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर सिरोंज को जिला बनाने की मांग की है। सिरोंज को जिला बनाने की मांग लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि व रहवासी उठा रहे हैं और एक बार फिर सीएम मोहन यादव से ये मांग की गई है।
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा के साथ पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप सिरोंज लटेरी की वर्षों पुरानी जिला बनाने की मांग पूरी करने पुन: मांग पत्र सौंपा। इसके अलावा उन्होंने गुना भोपाल तथा बीना ब्यावरा रेल लाइन का सर्वे करवाकर स्वीकृति करवाने तथा राजधानी परियोजना में जुड़ रहे आसपास के क्षेत्र के साथ सिरोंज, लटेरी को जुड़वाने सहित अन्य जन्य कल्याणकारी विकासकार्यों को लेकर एक दर्जन मांग पत्र सौंपे।
#Aapka News Star, 
#political news, 
#sport News, 
#mp news, 
#public news, 
#breaking news, 
#bhopal news, 
#viralnews,
#sport news, 
#Crime news, 
#mp cm mohan yadav 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने