'

पन्ना: मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की हुकार, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना, May 2, 2025


मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ  की हुकार, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पन्ना में जुटे जिलेभर के पत्रकार, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पन्ना: 1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पन्ना जिले में पत्रकारों ने एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ  के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया,भोपाल के आह्वान पर पन्ना जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले की विभिन्न तहसीलों से आए लगभग सौ से अधिक पत्रकारों ने एक रैली के रूप में पन्ना  कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर सुरेश कुमार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है 

ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने का उल्लेख किया है, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री द्वारा 26 मार्च को मुरैना में आयोजित महाधिवेशन में दिए गए वादे की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून के मसौदे की तैयारी और इसे शीघ्र लागू करने की बात कही थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

संघ के जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा, "पत्रकार समाज की आंख और आवाज है, लेकिन जब उनकी ही सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तो लोकतंत्र की रक्षा कैसे संभव होगी? सरकार को तत्काल इस कानून को लागू करना चाहिए।"

ज्ञापन में अन्य मांगों में पंजकृत पोर्टलों और स्वतंत्र पत्रकारों को मान्यता, राज्य स्तरीय मान्यता समिति का गठन, पत्रकार कल्याण कोष में वृद्धि, ग्रामीण पत्रकारों के लिए आवासीय सुविधाएं, एवं मीडिया संस्थानों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा देने जैसे बिंदु शामिल हैं।

इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी एकता और संकल्प का प्रदर्शन किया,

#Aapka news star,

#Political news, 

#Sport news,

 #Panna local news,

 #panna collector, 

#crime news,

#singerrajeshpatel,

 #jan sampark MP,

 #mp news, 

#bhopal News 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने