Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़ , April 24, 2025
अजयगढ़: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत की ग्राम भुजवई में जल संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से क्षमा खरे , समर्थन संस्था ,अरुणोदय,प्रदान स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया!
जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एसडीएम आलोक मार्को परियोजना अधिकारी संजय सिंह समाजसेवी रजऊ राजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। जलदूत साथियों का सम्मान करते हुए ।जन अभियान परिषद सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का जिला पंचायत सीईओ सर द्वारा एसडीएम् द्वारा उत्साह वर्धन करते आगे भी कदम से कदम मिलाकर साथ रहकर जल गंगा संवर्धन को लोगो जागरूक करते हुए जल संरक्षण किया जाएगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निम्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमे नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन, कूप पूजन ,नदी पूजन, दीपदान ,वरुण पूजन मंत्रोच्चार के साथ, किया गया, उपस्थित मंचासीन अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों को जल गंगा संवर्धन अभियान में जन भागीदारी से कार्य करने के लिए आवाहन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समर्थन संस्था प्रमुख ज्ञानेंद्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद कि नवअंकुर संस्था परामर्शदाता सीएम सीएलडीपी छात्र एवं प्रस्फुटन समितियां उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन जल संबंधित लोकगायन के साथ किया गया
aapka news star, mp news, panna local news, bhopal news, breaking news, public news, cmcldp, jan parisad abhiyan, NGO work, social work, ajaygarh news