Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
सतना, Feb 09, 2025
भीषण सड़क हादसा : महाकुंभ जा रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत 10 गंभीर, बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत
Horrific Accident : हादसे में जान गवाने वाले श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वो सभी प्रयागराज स्थित महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जिल के कोठी और मझगवां थाना इलाके की सीमा पर बोलेरो और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई
Horrific Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सूबे के सतना जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो कारों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए जिले से प्रयागराज जा रहे थे।
दरअसल, देर रात सतना चित्रकूट मार्ग में कोठी और मझगवां थाना इलाके की के सीमा में बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद पिकअप पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि, 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटा और उनके नाना शामिल हैं।
बड़े हनुमानजी मंदिर के पास हुए हादसे के बाद गाड़ी में रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया, जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठी और मझगवां थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायलों को भी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं, यातायात सुचारू करने के लिए जेसीबी की मदद से बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हटाया गया। फिलहाल, दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत 10 गंभीर, aapka news star, Horrific Accident, maha kumbh 2025, accident, mp news, satna news