Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 05, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश...
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में लंबित विभागवार शिकायतों व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत बेहतर रैंकिंग के संबंध में निरंतर रूप से अपेक्षित प्रयास कर स्थिति में सुधार लाने तथा तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से प्रकरणों के उचित निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग ए श्रेणी रैंक के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के निराकरण की समीक्षा सहित टीएल और जनसुनवाई पत्रों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए। साथ ही शासन के महत्वपूर्ण पत्रों का भी समय सीमा में विधिवत तरीके से निराकरण के लिए कहा।
जिला कलेक्टर ने टीएल बैठक में आरटीओ को निरंतर रूप से वाहनों की फिटनेस व अन्य जरूरी जांच के लिए निर्देशित किया। साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता का सख्ती से पालन कराने तथा पेट्रोल पम्प पर बगैर हेलमेट के पेट्रोल विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के पुनः निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में धान भण्डारण व परिवहन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान निकायवार खाद्यान्न आवंटन के बारे में भी पूछा और प्रत्येक माह की 20 तारीख तक शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार को स्वयं एवं पटवारी व राजस्व निरीक्षक के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के बेहतर उपचार व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी सतत निरीक्षण व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। इस मौके पर खजुराहो में आगामी हीरा नीलामी की कार्रवाई संपन्न कराने के संबंध में भी आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने गत कलेक्टर-कमिश्नर कांन्फ्रेंस के विभागवार बिन्दुओं के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा सहित पन्ना की भांति अन्य नगरीय निकायों में गीता भवन के लिए जमीन के चिन्हांकन, विकासखण्डवार समग्र आईडी की प्रगति, आयुष्मान कार्डधारी गंभीर मरीजों को एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ प्रदान करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की जांच सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रयास के निर्देश भी दिए।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, panna collector Usha parmar, political news, google trends, Breaking new
