'

खुरई सागर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खुरई आगमन 10 जनवरी को 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 092026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खुरई आगमन 10 जनवरी को 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात।

खुरई ब्यूरो.सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जनवरी 2026 को सागर जिले की तहसील मुख्यालय खुरई के प्रवास पर रहेंगे। खुरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लगभग 312 करोड़ रुपये की लागत से 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 01.35 बजे विदिशा जिले के उदयपुर से खुरई के लिए रवाना होंगे तथा 01.50 बजे खुरई हेलीपैड, जिला सागर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव खुरई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.55 बजे खुरई हेलीपैड से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP CM mohan yadav, khurai Sagar MP news, streaming online, political news, viral,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने