'

पन्ना मध्य प्रदेश: वॉश ऑन व्हील्स सेवा का शुभारंभ कर स्वच्छता साथियों को वितरित की किट शौचालयों की साफ-सफाई के लिए कर सकेंगे मांग।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 092026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

वॉश ऑन व्हील्स सेवा का शुभारंभ कर स्वच्छता साथियों को वितरित की किट शौचालयों की साफ-सफाई के लिए कर सकेंगे मांग।

ब्यूरो.पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत वॉश ऑन व्हील्स (WOW) सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। प्रत्येक स्वच्छता साथियों को 15-15 हजार रूपए राशि की किट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आग्रह करते हुए किट वितरण समारोह में स्वच्छता साथियों से बेहतर सेवा देने की अपेक्षा की, जिससे ग्रामीणजनों का विश्वास बढ़ सके। साथ ही अच्छी सेवा से भविष्य में ज्यादा काम मिलने के अतिरिक्त नई पीढ़ी को भी स्वच्छता की सीख मिलेगी।

इस कार्य में सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक भी आगे आएं। घर का हर सदस्य स्वच्छता साथी बने। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों एवं ग्राम पंचायत को स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने की कार्यवाही के संबंध में भी निर्देशित किया गया। ग्रामीणजनों में स्वच्छता की आदत विकसित करने और इसे जीवनशैली में अपनाने के लिए ग्राम पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रत्येक विकासखण्ड की स्वच्छता में अव्वल ग्राम पंचायतों को चिन्हांकित करने के साथ ही इस सुविधा को व्यवस्थित तौर पर एवं व्यवहारिक रूप मे अपनाया जाये। कार्यक्रम स्थल में 16 दिव्यांगजनों को मोटर ट्राईसिकल का वितरण भी किया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ जयशंकर तिवारी एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वॉश ऑन व्हील्स एप्लीकेशन (WOW) के जरिए शौचालयों की सफाई संबंधी ऑनलाइन बुकिंग और सफाई के काम की जानकारी भी दी गई। इस एप के जरिए स्कूल, आंगनबाड़ी, विभागों के शौचालयों तथा सार्वजनिक स्थल के शौचालयों की सफाई के लिए भी एप पर बुकिंग कराई जा सकती है। प्रशिक्षण प्राप्त सफाई मित्रों द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर सफाई का कार्य किया जाएगा। WOW एप्लीकेशन एप को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्रक्रिया के पश्चात सफाई के दिवस व समय की जानकारी दर्ज करना होगी। पन्ना जिले में अब तक समस्त पांच जनपद पंचायतों में शौचालयों की साफ-सफाई संबंधी कुल 316 मांग दर्ज की गई हैं।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, public news, MP police, panna local news, latest news, MP jansampark, google trends






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने