Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी ,10, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ में अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा ट्रैक्टर, युवा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत।
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में आज शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चला रहे 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मोड़ पर बेकाबू हुआ 'काल' बना ट्रैक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पटी निवासी अजय आदिवासी (24 वर्ष) पिता प्रकाश आदिवासी, ट्रैक्टर लेकर अजयगढ़ से उदयपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बहादुरगंज के समीप उदयपुर चौराहे के तीखे मोड़ पर पहुँचा, ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित गेहूं के खेत में जा घुसा।
सड़क पर गिरते ही थम गईं सांसें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर के खेत में घुसने के दौरान चालक अजय उछलकर सड़क किनारे पत्थर या सख्त जमीन पर जा गिरा। सिर और शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत में काम कर रहे लोगों ने जब यह खौफनाक मंजर देखा, तो तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
अस्पताल में घोषित किया मृत, जांच शुरू
सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे 'ब्रॉट डेड' (मृत) घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, Road accident, Ajayagrh news, Breaking news, panna local news, latest news, MP

