'

सागर मध्य प्रदेश: प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को करें जागरूक: कमिश्नर श्री सुचारी।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 142026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को करें जागरूक: कमिश्नर श्री सुचारी।

संकल्प से समाधान अभियान में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के शत प्रतिशत प्रकरणों का हो निराकरण

संभागायुक्त ने की विभागीय समीक्षा, समयावधि में प्रगति लाने दिए निर्देश

ब्यूरो.सागर। जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा इसे अपनाने के लिए किसानों को जागरूक करने सहित सभी कृषि योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए। प्रत्येक माह स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक भी आयोजित करें। संकल्प से समाधान अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर समस्त पात्र हितग्राहियों को 16 विभागों की चिन्हांकित योजनाओं से लाभांवित करें। इसके लिए जनप्रतिधियों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इस अभियान में सामाजिक संगठनों को भी जोड़ें। उक्ताशय के निर्देश कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में दिए। संभागायुक्त ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिन्दुओं पर विभागवार प्रगति की समीक्षा कर 5 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों और कार्रवाई की जानकारी भी ली गई। कमिश्नर ने सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक खबरों के तत्काल खण्डन, विधानसभा स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष की स्थापना सहित संकल्प से समाधान अभियान के दौरान जरूरतमंदों के लिए आंख के चश्मे, दिव्यांग हितग्राहियों को उपकरणों के वितरण सहित हार्ट ऑपरेशन के लिए मरीजों का चिन्हांकन करने सहित इस महत्वाकांक्षी अभियान में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा नगरीय निकायों द्वारा भवन एवं अनुज्ञा प्रमाण पत्र वितरण की अविलंब कार्रवाई करने तथा प्रतिदिन अवगत कराने, पानी टंकियों की हर माह साफ-सफाई, अनफिट बसों के संचालन पर रोकथाम तथा कानून व्यवस्था नियंत्रण के तहत अधिकाधिक कार्रवाई एवं हेल्थ कैम्प लगाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान गत 12 जनवरी से आरंभ हुए संकल्प से समाधान अभियान में 4 दिवस के दौरान ऑनबोर्ड आवेदन और ग्राम पंचायतवार दल के गठन की जानकारी लेकर अतिरिक्त रूप से गैर अधिसूचित विभागीय सेवाओं का लाभ भी आवेदकों को प्रदान कर अनिवार्य रूप से डाटा एंट्री के लिए भी निर्देशित किया गया।

पराली जलाने वाले किसानों के विरूद्ध करें कार्रवाई

कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि जिले में निरंतर रूप से खाद के सुचारू वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में जागरूक करें। बार-बार लापरवाही बरतने वाले किसानों के विरूद्ध प्रकरण भी तैयार किया जाए। शत-प्रतिशत पात्र किसानों को समय सीमा में ड्रिप-स्प्रिंकलर सेट प्रदान करने के लिए भी कहा। संभागायुक्त ने उद्यानिकी विभाग अंतर्गत विकासखण्डवार क्लस्टर गठन और कार्ययोजना के बारे में पूछा तथा लक्ष्य मुताबिक अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी तरह पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं में वांछित प्रगति के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश देते हुए एक बगिया मां के नाम योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, गर्भवती माताओं के आवश्यक जांच के लिए समय पर पंजीयन, स्वास्थ्य संस्थाओं से मरीजों के सक्सेसफुल डिस्चार्ज के लिए आवश्यक प्रयास, आयुष्मान कार्ड इत्यादि की अद्यतन प्रगति के संबंध में भी समीक्षा कर निरंतर रूप से बेहतर स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

ब्याज सब्सिडी स्कीम का प्रदान करें लाभ

कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में जिला कौशल विकास समिति की हर माह समीक्षा बैठक आयोजित करने, नगरीय क्षेत्रों में संशोधित समय-सारणी अनुसार पट्टा वितरण की कार्यवाही, होमलोन की ब्याज सब्सिडी स्कीम के लाभ के लिए नगरीय निकायों से अनुज्ञा प्राप्त करने के दौरान ही आवेदकों को इस संबंध में अवगत कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का दुरूपयोग करने वाले हितग्राहियों के विरूद्ध आरआरसी जारी करने तथा नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छता में बेहतर कार्य के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा पीपीपी मोड मंे बनने वाले गीता भवन के लिए नगरीय निकायों में जमीन के चिन्हांकन, अमृत योजना तथा पीएम स्वनिधि की प्रगति एवं प्रस्तावित श्वान आश्रय स्थल सहित फॉर्मर रजिस्ट्री व स्वामित्व योजना के शेष कार्यों में प्रगति लाने तथा लंबित भू-अर्जन मामलों के निराकरण के निर्देश भी दिए गए। कमिश्नर श्री सुचारी ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, मिशन कर्मयोगी अंतर्गत शासकीय सेवकों द्वारा प्राप्त किए गए आईगॉट प्रशिक्षण, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत नामांकन एवं प्रवेश के संबंध में 45 विद्यालयों का मैपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने, जनशिक्षक द्वारा सतत भ्रमण सहित बालिका शौचालयों के नए निर्माण व मरम्मत तथा शिक्षकों द्वारा टेबलेट क्रय एवं उपयोग की जानकारी भी ली गई। इसके अलावा धान उपार्जन अंतर्गत परिवहन व भण्डारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर प्रत्येक विधानसभा में घोषित एक-एक वृन्दावन ग्रामों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एकल नल जल योजना के कार्यों व नल कनेक्शन कार्य की स्थिति के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ऊषा परमार, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे सहित एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, breakingnews, Sagar MP news, political news, MP news,Sagarnews, Sagar PRO


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने