'

पन्ना मध्य प्रदेश: संकल्प से समाधान अभियान नगरीय निकायों में द्वितीय चरण के शिविर के लिए लगाई ड्यूटी।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 142026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

संकल्प से समाधान अभियान नगरीय निकायों में द्वितीय चरण के शिविर के लिए लगाई ड्यूटी। 

ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने नगरीय निकायों में संकल्प से समाधान अभियान के आगामी 16 फरवरी से 16 मार्च तक संपन्न होने वाले द्वितीय चरण में लगने वाले शिविर का रोस्टर निर्धारित कर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी तय की है। यह शिविर संबंधित नगरीय निकाय भवन में आयोजित किए जाएंगे।

16 फरवरी को पन्ना नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से 14 तक के जोन 1 के लिए तहसीलदार अखिलेश प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह 20 फरवरी को वार्ड क्रमांक 15 से 28 तक के जोन 2 के लिए सीएमओ उमाशंकर मिश्रा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इस क्रम में 25 फरवरी को नगर परिषद देवेन्द्रनगर में शिविर आयोजन के लिए सीएमओ के.के. तिवारी तथा 27 फरवरी को नगर परिषद ककरहटी में शिविर आयोजन के दृष्टिगत सीएमओ सौरभ श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

6 मार्च को नगर परिषद अजयगढ़ के लिए सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले, 10 मार्च को नगर परिषद गुनौर के लिए सीएमओ प्रवेश कुमार पाल, 13 मार्च को नगर परिषद अमानगंज के लिए सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले और 16 मार्च को नगर परिषद पवई में शिविर आयोजन के लिए सीएमओ विनीत नगायच को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिविर आयोजन के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, political news, viral news, MP news, streaming onlin

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने