'

कटनी मध्यप्रदेश: बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना से प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 032025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना से प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें ।

ब्यूरो.कटनी।राजस्व एवं रेलवे के अधिकारी समन्वय से कार्य प्रगति लाएँ - संभाग आयुक्त श्री सुचारी

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना से प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें एवं राजस्व एवं रेलवे के अधिकारी समन्वय से कार्य में प्रगति लाएँ। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त श्री अनिल सुचारी ने बीना-कटनी-सिंगरौली तीसरी लाइन तथा खजुराहो-पन्ना खंड में निर्माणाधीन नई ब्रॉड गेज रेल लाइन की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., जॉइंट कमिश्नर श्री विनय द्विवेदी, रेल विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिलों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त श्री अनिल सुचारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीना-कटनी तीसरी रेल लाइन के तहत तहसील शाहपुर की अवॉर्ड पारित होने के बाद रेल विभाग द्वारा तत्काल संबंधित प्रभावित व्यक्ति को कब्ज़ा दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील नरयावली के ग्राम जरूवाखेड़ा के अवॉर्ड पारित होने के बाद सभी की राशि उनके खातों में हस्तांतरित करें। इसी प्रकार नरयावली तहसील के ग्राम ईश्वरवारा में रेलवे विभाग द्वारा भूमि स्वामियों की आपसी सहमति के बाद प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य 15 दिवस में पूर्ण करें। संभाग आयुक्त श्री सुचारी ने निर्देश दिए कि जहाँ भी आवश्यकता पुलिस की पड़ती है, पुलिस को पहले से सूचना दें एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

संभाग आयुक्त श्री अनिल सुचारी ने पन्ना कलेक्टर को निर्देश दिए कि अजयगढ़ तहसील के विभिन्न ग्राम, जो परियोजना के अंतर्गत आ रहे हैं, उनकी भू-अर्जन के कार्यों में धारा 11, धारा 19, धारा 21 की कार्रवाई शीघ्रता से करें एवं अवॉर्ड पारित कराकर रेलवे को कब्ज़ा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में राजनगर तहसील के ग्रामों की भूमि का भू-अर्जन कर अवॉर्ड पारित कराएँ।

संभाग आयुक्त श्री सुचारी ने कहा कि सभी भू-अर्जन होने के बाद नामांतरण, बँटवारा का कार्य समय-सीमा में करें एवं संबंधित भूमि के नक्शे में रेलवे के पक्ष में चिन्हांकित करें। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जो जमीन खाली कराई जा रही है, उस पर तत्काल कार्य शुरू करें।

Tag:

Aapka News Star, Sports news Public news, political news, Katni Pro, MP jansampark, Google trends, Panna PRO, Ajayagrh news, Breaking news, Short News



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने