'

आगर-मालवा: किसी भी क्षेत्र में अनुभव का होना बेहद जरूरी - कलेक्टर श्रीमती यादव

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 072025

किसी भी क्षेत्र में अनुभव का होना बेहद जरूरी - कलेक्टर श्रीमती यादव...

आगर-मालवा।युवा संगमः रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टसशिप मेले में 116 युवाओं का प्रारंभिक चयन

किसी भी क्षेत्र में अनुभव का होना बेहद जरूरी होता है, अनुभवी व्यक्तियों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता होती है, इसलिये जिस कम्पनी में जॉब के लिये चयन हो, वहां जाकर कार्य करें, जिससे कार्य का अनुभव होगा और अन्य जगह भी रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में आयोजित युवा संगमः रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टशिप मेले में उपस्थित युवाओं से कहीं। कलेक्टर ने युवाओं को निजी क्षैत्र में रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़कर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के जरिये बैंको के माध्यम से ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिले के युवा स्व-रोजगार के लिये आगे आएं, अपना व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बने और अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दें।साथ ही स्व-रोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़कर बैंकों से ऋ़ण स्वीकृत करवाएं और उन्हें अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने में सहायता करें। 

रोजगार मेले पंजीकृत 206 आवेदकों मे से नियोजक कम्पनियों द्वारा116 शिक्षित युवकों का प्रारंभिक चयन किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के लिए 34, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के लिए 62 , मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 13 आवेदकों के पंजीयन किये गए और 127 विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग  मार्गदर्शन प्रदान किया गया। स्व-रोजगार योजना में 08 हितग्राहियों को अपना व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु 34.39 लाख रुपये के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। 

यह रोजगार मेला शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर, जिला रोजगार अधिकारी आगर संजीव पाटिल, प्राचार्य आईटीआई सुसनेर सुमित रत्न परखी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। युवा संगम रोजगार मेले में एसडीम मिलिंद ढोके, तहसीलदार विजय सेनानी, एल डी एम श्रीकांत सक्सेना मंचासीन रहे। 

जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं उद्योग विभाग तकनीकी शिक्षा विभाग  के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस रोजगार मेले में चैकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बैंक ऑफ़ इंडिया आगर मालवा, ऊसरा फाउंडेशन आगर मालवा, सामर्थ्य टेक्स टाइल, एसबीआई आगर,आरबीआई काउंसलर, टीएसपीएल पुणे, सिंटेक्स इंडस्ट्री लिमिटेड गुजरात, जिंदल सा लिमिटेड पीथमपुर, रव्या वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस भोपाल, मिटकॉन कंसलटेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड पुणे कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए उन्हें अपने व्यवसाय एवं रोजगार की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक बहादुर सिंह धार्वे,आदिम जाति कल्याण विभाग से माणकचंद परमार , श्रम विभाग आगर मालवा के बी एल राठौर श्रम अधिकारी एवं आईटीआई सुसनेर  के नोडल अधिकारी अर्जुन कुमार शर्मा, पवन शर्मा एवं उनके सहयोगी दीपक केवट, बृजेश प्रजापति, जितेंद्र रावते, शासकिय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से प्रताप कटरा, संदेश भंडारी, मयूर्षिका पंचोली, डॉ मनीषा शर्मा राजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं बेरोजगार युवक - युवतियाँ तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक ,कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहायक प्राध्यापक कार्यालयीन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। 

Tag:

Aapka News Star, Breaking news, political news,aagar malwa news, bhopal news, MP jansampark news,MpGovt, viral news,Bhopal news,MP news,Short News,

Dr Mohan Yadav

CM Madhya Pradesh

Nagarsingh Chouhan

@फ़ॉलोअर्स

#MadhyaPradesh 

#JansamparkMP

#agarmalwa

#आगरमालवा

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने