Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 07, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुए कार्यक्रम...
पन्ना। शासन के निर्देशानुसार 7 नवम्बर को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शासन द्वारा राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगाठ को एक वर्ष तक निरंतर समारोहपूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत चार चरणों में क्रमशः इस वर्ष 7 से 14 नवम्बर तक एवं वर्ष 2026 में 19 से 26 जनवरी तक, 7 से 15 अगस्त तक तथा एक से 7 नवम्बर तक व्यापक रूप से गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में शासकीय सेवकों द्वारा सुमधुर ध्वनि के बीच वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ऊषा परमार एवं अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्मरणोत्सव का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। उपस्थितजनों ने लाइव टेलीकास्ट के जरिए नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को भी देखा एवं सुना। जिले के तहसील और विकासखंड मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Tag:
Aapka News Star, Breaking news, political news,viral news,Google news,panna local news, MP news, panna jansampark, Panna PRO News, ANSH Media, crime

