'

छत्तरपुर-मध्य प्रदेश: छतरपुर की बेटी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर सुश्री क्रांति गौड़ का कलेक्टर छतरपुर ने किया सम्मान...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 072025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

छतरपुर की बेटी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर सुश्री क्रांति गौड़ का कलेक्टर छतरपुर ने किया सम्मान...

छत्तरपुर।कलेक्टर ने कहा इस बड़ी सफलता से बेटियों को मिलेगी प्रेरणा ।विश्व में छतरपुर जिले का गौरव बढा रहे हैं। कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने जिले की बेटी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विश्वविजेता भारतीय टीम की खिलाड़ी सुश्री क्रांति गौड़ का पहली बार छतरपुर पहुंचने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने कहा आपने जिले का नाम देश ही नहीं बल्कि विश्व में रोशन किया है।

 जिससे जिले का गौरव बढ़ा है। शासन प्रशासन पूरे सहयोग के लिए आपके साथ है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन आपकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है। विपरीत परिस्थितियों में आपके द्वारा सफलता का इतिहास रचा गया। यह बहुत बड़ी सफलता है। आपकी सफलता से बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान क्रांति ने भी जिले की बेटियों को खेल के प्रति प्रेरित करने की इच्छा जताई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम बड़ामलहरा श्री आयुष जैन, सीएसपी श्री अरुण कुमार सोनी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, breaking news, public news, MP news, Chhatarpur local news, political news, viral news, crime news, Daily news, trending news, google.


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने