'

पन्ना मध्य प्रदेश: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संविधान की प्रस्तावना का वाचन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 262025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संविधान की प्रस्तावना का वाचन...

पन्ना मध्य प्रदेश।संविधान दिवस पर बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके भीतर संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तावना का वाचन कराया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों में चित्रात्मक रूप से संविधान की प्रस्तावना लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से संविधान के मूल आदर्शों, न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व की भावना को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों में राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में संस्था की कम्प्यूटर साइंस व्याख्याता वर्षा प्रजापति, लैब टेक्नीशियन राकेश द्विवेदी एवं अतिथि व्याख्याता पूजा खरे, मोनिका गुप्ता, रुचि खरे एवं अंशुमन रेले, कौशल कुमार, हरगोविंद कुर्मी, संतोष साहू, नीलोफर जहां, सुभाष पांडे एवं जे.एल. सिद्धार्थ ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजनों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर संस्था के ओमप्रकाश, सुखलाल, जितेंद्र, बुद्धसेन वर्मा तथा सभी विद्यार्थी भी उपस्थि रहे।

Tag:

Aapka News Star, Breaking news, panna local news, SIR, india election commission, Political news, MP news, Bhopal news, Sports news, Public news, News


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने