Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 12, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय “संगठन सृजन” प्रशिक्षण शिविर का पचमढ़ी में आज सफल समापन हुआ...
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी ने सभी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए और उन्हें निर्भीक होकर अपने-अपने जिलों में संगठन को मज़बूत करने का आह्वान किया।
समापन सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख श्री सचिन राव जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दस दिवसीय शिविर में जो सीखा है, उसका अनुसरण करते हुए अपने जिलों में संगठन को मज़बूत करने के लिए निरंतर कार्य करें।”
इस अवसर पर मध्य प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी, मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त जी तथा श्री रणविजय सिंह जी उपस्थित थे। सत्र के अंत में सभी जिला अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा, प्रतिबद्धता और एकता के साथ सशक्त बनाएँगे।
Tag:


