'

पन्ना मध्य प्रदेश: मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 262025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दल की बैठक में एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी

पन्ना मध्य प्रदेश।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया।

उपस्थितजनों से महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किए गए। राजनैतिक दलों से आवश्यक चर्चा कर पुनरीक्षण अवधि में आगामी गतिविधियों की जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई समीक्षा जैन एवं गुनौर अनिल तलैया, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना अखिलेश प्रजापति तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे भी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती परमार ने बैठक में जानकारी दी कि पन्ना जिले में अब तक गणना प्रपत्र वितरण एवं डिजिटाईजेशन का लगभग 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी तीन-चार दिवस में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। बताया गया कि 27 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में 7 लाख 76 हजार 76 मतदाता एवं 931 मतदान केन्द्र हैं। गणना प्रपत्र के संकलन व डिजिटाईजेशन के आधार पर आगामी 9 दिसम्बर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर 8 जनवरी तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी सतत् रूप से संचालित रहेगी। जिला कलेक्टर ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से घर-घर संपर्क एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने बूथ लेवल एजेन्ट के माध्यम से निरंतर आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान जनजागरूकता गतिविधियों तथा विभिन्न संचार माध्यमों में नियमित प्रचार-प्रसार के संबंध में भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अब तक एसआईआर प्रक्रिया में मिले सहयोग के प्रति आभार जताया तथा बहुजन समाज पार्टी एवं आम आदमी पार्टी द्वारा बीएलओ-2 की शीघ्र नियुक्ति के संबंध में पुनः अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ के कार्य में सहयोग के लिए सहयोगी कर्मचारियों का दल बनाया गया है। एसआईआर के दौरान बगैर कारण के मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम नहीं कटने के संबंध में भी आश्वस्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण में केवल वास्तविक मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जाना है तथा गणना पत्रक में जानकारी भरकर प्रस्तुत करने वाले सभी मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में निरंतर रूप से रहेंगे।

Tag:

Aapka News Star, Breaking news, panna local news, SIR, india election commission, Political news, MP news, Bhopal news, Sports news, Public news, News

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने