'

नरसिंहपुर-मध्य प्रदेश: मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 072025

मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली...

नरसिंहपुर-मध्य प्रदेश। व्हालीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण हो जिले के गाडरवारा स्थित रूद्र मैदान में 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबाल 19 वर्षीय आयुवर्ग के बालक/ बालिका प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन 13 नवंबर से 17 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को गाडरवारा के रेस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रतियोगिता के संबंध में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया, एसडीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

 मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 17 नवंबर तक होगा। उन्होंने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुरूप तैयारियां करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री सिंह ने व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में टेंट, मंच, बैरीकेट और दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, छाया इत्यादि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, दवाईयों का प्रबंध, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रबंध करें। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए ठहरने के स्थान और खेल के मैदान में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री सिंह ने राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रूद्र कॉलेज मैदान गाडरवारा पहुंचकर 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मैदान एवं मंच का अवलोकन कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गाडरवारा में राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर सहभागिता करेंगे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिल जुलकर- आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करें, उत्कृष्ट व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और अच्छी तरह से यह प्रतियोगिता सम्पन्न करायें।

Tag:

Aapka News Star , Breaking news, political news, viral news, narsinghpur local news, latest news, Sport news, Crime News, MP news, MP jansampark 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने