Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 07, 2025
कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश...
विदिशा।जनसंवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने की पहल...
कलेक्टर श्री Anshul Gupta ने आज जिले की ग्राम पंचायत उनारसीकला एवं कालादेव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं की जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष कुल 26 ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भूमि, शासन योजनाओं से लाभान्वित, आवास, पट्टा एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विषय प्रमुख रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने प्रस्तुत आवेदनों में से चार मामलों को टीएल (टाइम लिमिट) बैठक के एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए ताकि उनके निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा की जा सके।
उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने का आग्रह किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गांवों में पहुंचकर जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें।
कलेक्टर का यह फील्ड विजिट पूर्णतः जनसंवादमुखी रहा, जिसमें प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर समाधान की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया, लटेरी एसडीएम श्री नितिन जैन के अलावा विभिन्न विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी साथ साथ मौजूद रहे।
Tag:
Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #vidisha,आपका न्यूज़ स्टार, Breaking news, public news, vidisha local news, MP jansampark, Vidisha PRO, Bhopal news, google news, political news, viral blog,

