'

मध्य प्रदेश: नवीन मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ संबद्ध...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: अक्टूबर 292025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

नवीन मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ संबद्ध...

मध्य प्रदेश।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 पन्ना संजय कुमार नागवंशी द्वारा तत्काल प्रभाव से नव सृजित होने वाले 23 मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ को संबद्ध किया गया है। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 4 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले कार्यों के संबंध में कार्य समाप्ति तक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुक्रम में प्रत्येक मतदान केन्द्र में 1200 से अधिक मतदाता नहीं रखे जाने के पालन में आयोग को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। प्रस्तावित मतदान केन्द्रों में कंट्रोल टेबल अपडेट होने के उपरांत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा पूर्णकालिक बीएलओ के रूप में कार्य किया जाएगा, जिसके तहत गत मंगलवार को संपन्न वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देश के पालन में पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्र के विभाजन के फलस्वरूप नवीन मतदान केन्द्र सृजित होंगे। पूर्णकालिक रूप से नव सृजित मतदान केन्द्र के अस्तित्व में आने तक पूर्व के मूल मतदान केन्द्र के बीएलओ के साथ कार्य करने के लिए नव सृजित केन्द्र के बीएलओ को संबद्ध किया गया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को बीएलओ का दायित्व सौंपा गया है।

पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नव सृजित मतदान केन्द्र क्रमांक 6 शासकीय माध्यमिक शाला भवन पड़रहा में लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 32 शासकीय माध्यमिक शाला कुंवरपुर माध्यमिक खण्ड में रामकुमार कोंदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 37 शासकीय ग्राम पंचायत भवन पाठा में वारिश अली खान, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 शासकीय प्राथमिक शाला नारायणचुआ में जीतेन्द्र कुमार कोंदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 79 शासकीय माध्यमिक शाला भारतपुर में श्याम सुन्दर पटेल, मतदान केन्द्र क्रमांक 144 शासकीय हाईस्कूल माध्यमिक खण्ड छतैनी में रामअवतार सिंह, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 शासकीय प्राथमिक शाला माधौगंज नगर परिषद अजयगढ़ में मोहनलाल सुनकर, मतदान केन्द्र क्रमांक 220 मोहनपुरवा वार्ड नंबर 23 भाग 3 शासकीय प्राथमिक शाला नयापुरवा में दुर्गा शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 227 शासकीय माध्यमिक शाला दरेरा में शिवलोचन प्रसाद कुशवाहा, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 मड़ला भाग 2 शासकीय प्राथमिक शाला क्वांदरपुरा में कौशिल्या कोंदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 शासकीय प्राथमिक शाला कूड़न में रामजी मिश्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 शासकीय प्राथमिक शाला टपरियन में रामलगन पटेल, मतदान केन्द्र क्रमांक 242 शासकीय प्राथमिक शाला झरकुआं में शिवप्रताप चनपुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 248 सामुदायिक भवन बांधीकला में रमाकांत तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 251 शासकीय माध्यमिक शाला इटवाकलां कक्ष क्रमांक 3 में प्रभुदयाल लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक 280 शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुरनपुरा में रीना पाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 289 शासकीय माध्यमिक शाला बाबूपुर अतिरिक्त कक्ष में मनोज कुमार मण्डल, मतदान केन्द्र क्रमांक 295 शासकीय प्राथमिक शाला भमका में संतोष कुमार कोरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 297 शासकीय प्राथमिक शाला हाटूपुर में राकेश कुमार मण्डल, मतदान केन्द्र क्रमांक 305 शासकीय प्राथमिक शाला दुबे टोला गजना में देवराज मिश्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 317 भसूड़ा भाग 2 शासकीय माध्यमिक शाला भसूड़ा में संजय खरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 320 शासकीय प्राथमिक शाला हरद्वाही में रविशंकर मिश्रा तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 325 शासकीय माध्यमिक शाला कोठीटोला के लिए रमेश त्रिपाठी को बीएलओ बनाया गया है।

Tag:

#Aapka news star

#Breaking news

#public news

#mp elections 

#Mp news

#panna local news

#viral news

#google news

#political news

#Bhopal news

#viral 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने