'

5-star safety rating cars in india: 10 लाख रुपये में सेफ्टी चाहिए? ये हैं भारत NCAP से पास हुई टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारें

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

भारत, May 18, 2025



10 लाख रुपये में सेफ्टी चाहिए? ये हैं भारत NCAP से पास हुई टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारें

5-star safety rating cars in india: आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है और आप एक सुरक्षित गाड़ी की तलाश में हैं तो हम आपको 5 बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिनमे से एक विकल्प चुन सकते हैं।

5-star safety rating cars in india: भारतीय कार बाजार में अब सेफ्टी को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। Bharat NCAP की शुरुआत के बाद से अब भारत में बनी कारों की सुरक्षा को भारतीय मानकों के तहत परखा जा रहा है। टेस्टिंग नतीजों में कई किफायती कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर खरीदारों का भरोसा और भी मजबूत किया है। ऐसे में आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है और आप एक सुरक्षित गाड़ी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं भारत की टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में जो बजट के साथ सेफ्टी में भी अव्वल हैं।


Skoda की Kylaq SUV ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों सेफ्टी कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग मिली है। गाड़ी ने 97% एडल्ट सेफ्टी स्कोर और 92% चाइल्ड सेफ्टी स्कोर हासिल किया। Kylaq में 6 एयरबैग्स स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन जैसे 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत s.8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।


Mahindra की 3X0 सबसे सस्ती SUV में से एक है लेकिन सेफ्टी में कोई समझौता नहीं किया गया। इसने भी Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसमें 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स जैसे Level 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ESC, 6 एयरबैग्स और चारों डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं। इसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है।


Tata Nexon पहली भारतीय कार है जिसे Global NCAP और Bharat NCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह SUV मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आती है और इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX जैसी सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं। Tata Nexon के प्राइस की बात करें तो 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।


Citroen की Basalt भारत में बनी पहली Citroen SUV है जिसे Bharat NCAP टेस्ट में शामिल किया गया। इसे एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में संतोषजनक स्कोर मिला। यह SUV स्टाइल और सेफ्टी का अच्छा कॉम्बिनेशन है। इसकी शुरूआती कीमत 8.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।.


अगर आप इलेक्ट्रिक SUV खरीदना चाहते हैं तो Tata Punch EV एक बेहतरीन विकल्प है। इसे भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।


#aapka news star, 
#Bhopal news, 
#mp news, 
#5-star safety rating cars in india, 
#Bharat NCAP, 
#Mahindra,
#Tata Nexon, 
#Citroen SUV, 
.#Tata Punch EV, .
#3X0

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने