Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 13, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
वन स्टॉप सेंटर पन्ना द्वारा सखी केन्द्र के माध्यम से रक्सेहा के शिविर में छात्राओं को दी जानकारी...
ब्यूरो.पन्ना। वन स्टॉप सेंटर पन्ना द्वारा सखी केन्द्र के माध्यम से मिलने वाली जानकारी प्रदान करने तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को पीएमश्री शासकीय उ.मा. विद्यालय रक्सेहा में शिविर लगाया गया।
प्राचार्या विभूति श्रीवास्तव के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पाण्डेय एवं आउटरीच वर्कर दिवाकर चौबे द्वारा साइबर क्राइम, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह पर रोकथाम इत्यादि के संबंध में छात्राओं को सारगर्भित एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रश्नोत्तरी श्रृंखला में जिज्ञासाओं का समाधान कर पुरूस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, Breaking news, MP news, one stop center panna, viral

