Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 09, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने अपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश...
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित सांसद एवं विधायक निधि तथा जनभागीदारी योजना के तहत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की तथा समय सीमा में अप्रारंभ एवं शेष कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में विभागवार स्वीकृत तथा लंबित कार्यों की जानकारी ली गई। बताया गया कि वर्तमान में जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत सर्वाधित 37 लंबित कार्य हैं, जबकि जनपद पंचायत अजयगढ़ में 24 तथा जनपद पंचायत शाहनगर में 17 एवं जनपद पंचायत पवई अंतर्गत कुल 15 लंबित कार्य हैं, जबकि नगर पालिका परिषद पन्ना तथा जनपद पंचायत गुनौर में लंबित कार्यों की संख्या 14-14 है। कुल 19 एजेंसियों के अपूर्ण कार्यों की विभागवार समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में जिले में सांसद निधि के 11 एवं विधायक निधि के 131 तथा जनभागीदारी के 7 कार्य बकाया हैं।
जिला कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लाने, कार्यस्थल पर अनिवार्यतः सूचना पटल लगवाने तथा कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव पटेल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, political news, viral news, MP news, streaming online

