'

पन्ना मध्य प्रदेश: उत्तर पन्ना वन मंडल में अनुभूति शिविर का आयोजन

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 192026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

उत्तर पन्ना वन मंडल में अनुभूति शिविर का आयोजन

विद्यार्थियों ने प्रकृति से सीखा संरक्षण का महत्व...

ब्यूरो.पन्ना। मध्यप्रदेश वन विभाग की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजना अनुभूति के अंतर्गत 19 जनवरी को उत्तर पन्ना वन मंडल में एक दिवसीय शैक्षणिक शिविरों का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर लक्ष्मीपुर वन परिक्षेत्र पन्ना में आयोजित हुए। शिविर में शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना के कुल 107 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अनुभूति योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकालकर उन्हें प्राकृतिक परिवेश में शिक्षा प्रदान करना तथा वनों, वन्यजीवों और जैव विविधता के प्रति जागरूक बनाना है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 107 विद्यार्थियों के एक बैच को वन क्षेत्र में लाया जाता है, जहां वे वन विभाग के अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर्स एवं अपने शिक्षकों के साथ प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से सीखते हैं। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के लिए बर्ड वॉचिंग एवं नेचर ट्रेल जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनसे छात्र व छात्राओं ने विभिन्न पौधों, पक्षियों और वन पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही पर्यावरण आधारित क्विज प्रतियोगिता, रोचक खेल तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों ने छात्रों में उत्साह और जिज्ञासा को और बढ़ाया। विद्यार्थियों के लिए नाश्ता एवं दोपहर के भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में धीरेन्द्र प्रताप सिंह वन मंडलाधिकारी वन मण्डल उत्तर पन्ना एवं अंशुल तिवारी उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज, कृष्णा मरावी उप वनमण्डलाधिकारी पन्ना, नीलम राय सरपंच ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एवं अजय वाजपेयी वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना, नितिन राजोरिया वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर वनों के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास पर प्रकाश डाला। अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, वनरक्षक एवं मास्टर ट्रेनर संदीप यादव तथा परिक्षेत्र सहायक देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार वर्मा, पंकज प्रकाश कुशवाहा भी शामिल रहे। शिविर के अंत में विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। अनुभूति शिविर ने न केवल छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान में वृद्धि की, बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना को भी सुदृढ़ किया।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, viral news, MP police, panna SP Nivedita Naidu,Short

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने