Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 26, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देश...
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत जरूरी उपायों के संबंध में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न स्थानों पर सड़क मरम्मत सहित ब्लैक स्पॉट समाप्त करने की कार्रवाई तथा सिमरिया-गैसाबाद मार्ग में अविलंब निर्बाध एवं सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराने के मद्देनजर धारा 19 की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। बैठक में सड़क निर्माण कार्यस्थल के प्रारंभिक और अंतिम छोर पर निर्माण कार्य का विजिबल बोर्ड लगाने व संपर्क नंबर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही खराब सड़क पर पत्थर के साथ ही मिट्टी फिलिंग कार्य पूर्ण कराने और अधिकारियों को तकनीकी आधार पर परीक्षण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि छतरपुर एवं सतना रोड पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर शर्त मुताबिक समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य कराएं। इसके लिए ठेकेदार को पाबंद करें। चिन्हांकित स्थानों पर रोड मार्किंग, सफेद लाइन की कार्यवाही भी पूर्ण की जाए। बैठक में पन्ना नगर में बायपास गौशाला के निकट नवीन बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटन, राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे से वाहन मैकेनिकों को हटाकर अन्यत्र उपयुक्त स्थल पर स्थानांतरित करने, चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने, बादशाह सांई चौराहा पर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की छात्राओं की आवागमन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर यहां स्थित वाहन धुलाई सेंटर को हटवाने की कार्रवाई, सत्यम पैलेस तिराहा पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा ई-रिक्शा की बहुतायत के कारण विभिन्न मार्गों पर ई-रिक्शा स्टैंड की स्थापना पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेज सहित ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Panna PRO, Ajayagrh news, Panna collector Usha parmar, Panna local news,
