'

पन्ना मध्य प्रदेश: कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय पन्ना की रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक ।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 262025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय पन्ना की रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक ।

ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय पन्ना की रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा सहित आवश्यक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। साथ ही समिति के आय स्त्रोत व विभिन्न व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन पर भी विचार विमर्श हुआ। सिविल सर्जन एवं समिति के सचिव डॉ. आलोक गुप्ता द्वारा बैठक में जिला चिकित्सालय पन्ना अंतर्गत विभिन्न प्रयोजनों के लिए पानी की सुचारू व्यवस्था, एसी व कूलर के वार्षिक मरम्मत कार्य सहित मेटरनिटी वार्ड में सिस्टर चेम्बर के निर्माण, विभिन्न वार्ड व स्थलों के रेनोवेशन, आवश्यक सामग्री के क्रय तथा 250 बेड के प्रस्तावित नवीन अस्पताल निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता इत्यादि आवश्यकताओं के संबंध में अवगत कराया गया।

कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से समय पर आयोजित की जाए। उन्होंने समिति की दुकानों के संचालन के बारे में पूछा व विभिन्न माध्यमों से आय बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष के क्रियान्वित कार्यों की जानकारी लेकर प्रस्तावित कार्यों को नियमानुसार पूर्ण कराने, आगामी बैठक जिला अस्पताल के नवीन सभाकक्ष में आयोजित कराने सहित पार्किंग सुविधाओं के विकास, चिकित्सकों के आवासीय परिसर में पेयजल की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा इस संबंध में आवश्यक कार्य व मेंटेनेंस के दृष्टिगत प्रतिमाह 200 रूपए किराया निर्धारित करने के निर्देश भी दिए।

जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सामने की सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने सहित औषधि स्टोर केे मरम्मत कार्य के पूर्व एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश भी दिए। साथ ही सीएमओ को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था के साथ दुकानों के सामने बड़े व फिक्स डस्टबिन लगवाने के लिए कहा। इसके अलावा बैठक में जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से नवनियुक्त शासकीय सेवकों के प्रमाण पत्र के लिए 200 रूपए का शुल्क तथा आईपीडी शुल्क 30 रूपए करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा अस्पताल पुलिस चौकी में आवश्यक सुविधाओं तथा एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के सामने स्थित पोस्टमॉर्टम रूम के भविष्य में अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी सहित सहायक प्रबंधक डॉ. दिव्या नागवंशी, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. मीना नामदेव, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, सीएमओ उमाशंकर मिश्रा एवं एनएमडीसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, panna local news, MP jansampark, mp news, public news, breaking 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने