'

पन्ना मध्य प्रदेश: छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 192025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान...

ब्यूरो.पन्ना।भारत सरकार के निर्देशन में 16 से 31 दिसम्बर तक संचालित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा सामाजिक जागरूकता और साफ-सफाई के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख डॉ. पी.एन. त्रिपाठी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में रावे के छात्र-छात्राओं द्वारा पन्ना के शासकीय माध्यमिक शाला नारंगीबाग के प्रांगण में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। कृषि स्नातक विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर और उसके सामने बिखरे हुए कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के दौरान छात्रों ने स्कूली बच्चों से संवाद किया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के तहत कृषि स्नातकों ने पन्ना के विभिन्न क्षेत्रों को साफ करने का अभियान शुरू किया है।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, viral news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, public news, political news,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने