'

पन्ना मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का सघन निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, कृषकों से की चर्चा ।

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 192025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का सघन निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, कृषकों से की चर्चा ।

ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने शुक्रवार को अमानगंज और गुनौर क्षेत्र में धान उपार्जन केंद्रों का सघन एवं औचक निरीक्षण किया तथा इन खरीदी केन्द्रों में मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेकर किसानों की सुविधाओं व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खरीदी केंद्रों पर बगैर ग्रेडर के धान खरीदी न करने और किसानों से ग्रेडिंग एवं तुलाई के लिए निर्धारित 40 रुपए की राशि प्राप्त करने के संबंध में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर धान क्वालिटी एवं रकबा अनुसार उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केंद्र तारा झरकुआं में समक्ष में ग्रेडिंग मशीन से धान की सफाई कार्य का अवलोकन किया। केंद्र प्रभारी महेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी कि अब तक यहां 8400 क्विंटल धान की खरीदी व 3200 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। कलेक्टर ने उपार्जित स्कंध के समुचित भंडारण तथा धान के स्लॉट बढ़ाने, उठाव के लिए वाहन व्यवस्था इत्यादि के निर्देश दिए। खरीदी केन्द्र पर उपस्थित किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है और सुचारू रूप से निर्बाध तरीके से उपार्जन का कार्य संचालित है।

महेबा के श्री रामजानकी माया वेयरहाउस में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा खरीदी के तत्काल बाद परिवहन तथा किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत सर्टिफाइड डिजिटल मॉइश्चर मीटर से पर्ची काटने के निर्देश दिए गए। पाठक वेयरहाउस सिली गुनौर के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिवस से श्रमिकों की संख्या और ग्रेडर बढ़ाएं। केंद्र को सुबह 8 बजे तक अनिवार्य रूप से खोलने की व्यवस्था की जाए। छोटे किसान एवं पूर्व से स्लॉट बुक करा चुके किसानों की उपज की तौल प्राथमिकता से कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण किया तथा आगामी दिवस में स्लॉट बढ़ाने का आश्वासन भी दिया गया।

बकाया राशि का शीघ्र करें भुगतान:

कलेक्टर श्रीमती परमार ने देवेन्द्रनगर के बड़ागांव खरीदी केंद्र का भी मुआयना किया और समक्ष में तुलाई करवाकर वारदाना उपलब्धता व ग्रेडिंग क्वालिटी की जानकारी ली। इस दौरान पल्लेदारों के गत वर्ष की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करवाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रेडिंग धान की गुणवत्ता भी परखी और उपस्थित अधिकारियों से स्कंध के आवक, उठाव व परिवहन एवं भंडारण व्यवस्था के बारे में पूछा तथा किसानों के भुगतान प्रक्रिया की जानकारी भी ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र सिंह धुर्वे, एसडीएम अनिल तलैया, तहसीलदार रत्नराशि पांडेय एवं ममता मिश्रा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी महाप्रबंधक अमित श्रीवास्तव तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं कल्लू पटेल भी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, Plus News, sport news, MP jansampark, Google trends, viral news, Panna collector Usha parmar, Panna PRO, Ajayagrh news, politics News

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने