Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 11, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अशासकीय महाविद्यालयों के निरीक्षण के लिए समस्त एसडीएम को दायित्व सौंपा है। साथ ही आवश्यक समन्वय तथा जांच प्रतिवेदन के संबंध में समिति का गठन कर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण को भी नियुक्त किया गया है।
पन्ना एसडीएम द्वारा वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना एवं एसवीएन महाविद्यालय मनौर का निरीक्षण किया जाएगा। इस क्रम में एसडीएम पवई द्वारा संदीपनी महाविद्यालय पवई एवं ओम सांई महाविद्यालय सिमरिया, एसडीएम अजयगढ़ द्वारा मानस महाविद्यालय बहादुरगंज, एसडीएम गुनौर द्वारा निशा मेमोरियल महाविद्यालय पुरैना अमानगंज तथा शाहनगर एसडीएम द्वारा मालती देवी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय शाहनगर का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना के साथ समन्वय के लिए प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक प्रशांत चौबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई के साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति डाबर एवं कमलेश बागरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ के साथ प्रभारी प्राचार्य अरविल कुजूर एवं सहायक प्राध्यापक जे.पी. अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूनम सिंह एवं सहायक प्राध्यापक सिद्धू सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर के साथ प्रभारी प्राचार्य रजनी सोनी एवं ग्रंथपाल श्वेता गुप्ता की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
Tag:
Aapka News Star, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, Panna local news, latest news, Political News, Ansh media, Blog
