Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 11, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान...
ब्यूरो.पन्ना।महिला बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण द्वारा बुधवार को सेक्टर ककरहटी में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त भारत का विशेष अभियान चलाया गया है। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत एक भी बाल विवाह न होने के संबंध में शपथ दिलाई गई। बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया। आंगनबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत लड़की का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में एवं लड़के का विवाह 21 वर्ष से कम आयु में होने संबंधी सूचना से तत्काल अवगत कराने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नीलेश कुमार पटेल ब्लॉक समन्वयक पोषण अभियान तथा एक समाजसेवी संस्था के जिला समन्वयक राजेन्द्र द्वारा भी बाल विवाह न करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रतिमाह आंगनबाड़ी केन्द्रों में किशोरी बालिकाओं की बैठक लेकर बाल विवाह के नुकसान से अवगत कराने का निर्णय भी लिया गया।
Tag:
Aapka News Star, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, Panna local news, latest news, Political News, Ansh media, Blog
