'

पन्ना मध्य प्रदेश: गुनौर विधायक ने धान खरीदी केन्द्र ककरहटी का किया निरीक्षण...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 192025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

गुनौर विधायक ने धान खरीदी केन्द्र ककरहटी का किया निरीक्षण...

ब्यूरो.पन्ना।गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा धान खरीदी केन्द्र ककरहटी की अव्यवस्थाओं के संबंध में मिल रही निरंतर शिकायतों के दृष्टिगत केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। कृषकों की तौल में गड़बड़ी, बारदाने की कमी और नमी एवं गुणवत्ता के नाम पर उपज में कटौती संबंधी शिकायत पर विधायक ने उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा तौल काटों की स्वयं बारीकी से जांच कर किसानों से संवाद भी किया।

उपार्जन केन्द्र पर बोरियों के दोबारा वजन पर तौल में स्पष्ट विसंगतिया पाईं गईं। किसानों द्वारा छाया और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के बारे में अवगत कराया गया। विधायक डॉ. वर्मा ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि सभी किसानों को उनके परिश्रम की उपज की पूरी कीमत मिलेगी। लापरवाह अधिकारियों और बिचौलियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक द्वारा मौका स्थल से ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर उपार्जन प्रक्रिया की सूक्ष्म जांच कराने के निर्देश दिए गए। तौल में हेराफेरी अथवा अवैध वसूली की पुष्टि होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने अविलंब केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं किसान सुविधाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

Tag:

Aapka News Star, Ansh media, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, panna collector Usha parmar, viral news, public news, political news, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने