Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 03, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
राजस्व एवं रेलवे के अधिकारी समन्वय से कार्य कर प्रगति लाएं: संभागायुक्त...
मध्य प्रदेश।कमिश्नर अनिल सुचारी ने बुधवार को सागर संभाग अंतर्गत निर्माणाधीन रेल परियोजना के विभिन्न कार्यों सहित खजुराहो-पन्ना खंड में निर्माणाधीन नई ब्रॉड गेज रेल लाइन के प्रगति की ऑनलाइन मासिक समन्वय बैठक में समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऊषा परमार, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे एवं एसडीएम संजय कुमार नागवंशी भी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री सुचारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें। जहां भी पुलिस की आवश्यकता हो, पुलिस को पहले से सूचना दें एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के विभिन्न ग्राम, जो परियोजना के अंतर्गत आ रहे हैं, उनकी भू-अर्जन के कार्यों में धारा 11, धारा 19, धारा 21 की कार्रवाई शीघ्रता से करने एवं अवॉर्ड पारित कराकर रेलवे को कब्ज़ा प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी भू-अर्जन होने के बाद नामांतरण, बंटवारा का कार्य समय-सीमा में करें एवं संबंधित भूमि के नक्शे में रेलवे के पक्ष में चिन्हांकित करें। रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जो जमीन खाली कराई जा रही है, उस पर तत्काल कार्य शुरू करें। साथ ही राजस्व एवं रेलवे अधिकारी समन्वय से कार्य कर प्रगति लाएं। वर्चुअल बैठक में सतना-पन्ना रेल खण्ड के पूर्ण कार्यों की जानकारी भी ली गई।
Tag:
Aapka News Star, MP jansampark, Panna Local News, political news, viral news, MP police, railway News, India railway jobs, sarkaari noukari,ANSH Media

