'

पन्ना मध्य प्रदेश : ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों / अपराधों पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 232025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों / अपराधों पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

वर्ष 2025 में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पन्ना पुलिस द्वारा आवेदकों के खातों में 01 करोङ 13 लाख 68 हजार 198 रुपये वापस कराए गए हैं।

पन्ना पुलिस द्वारा NCRP PORTAL के माध्यम से 1122 म्यूल बैंक खातों को कराया गया फ्रीज।

वर्ष 2025 मे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलो मे 40 से अधिक आरोपियों को विभिन्न राज्यों से किया गया गिरफ्तार।

ब्यूरो.पन्ना।वर्ष 2025 में पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की विभिन्न शिकायतों पर की गई कार्यवाही के अंतर्गत कुल 01 करोङ 13 लाख 68 हजार 198 रुपये आवेदकों के बैंक खातों में वापस कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अलग-अलग शिकायतों में फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों के 1122 विभिन्न म्यूल बैंक खातों में लगभग 08 करोड़ रुपये की राशि होल्ड लगवाकर फ्रीज कराई गई है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा पन्ना जिले में लोगों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए सायबर सेल पन्ना द्वारा वर्ष 2025 में अलग-अलग शिकायतों में आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी से आहरित राशि में से 01 करोङ 13 लाख 68 हजार 198 रुपये आवेदकों के बैंक खातों में वापस कराए गए हैं।

साथ ही सायबर सेल टीम द्वारा फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए अलग-अलग व्यक्तियों के 1122 म्यूल बैंक खातों में होल्ड लगवाकर करीब 08 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज कराई गई है। संबंधित शिकायतों में आगे की कार्यवाही जारी है।

सायबर सेल पन्ना द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी जारी कर प्रेषित की जाती है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मीडिया के माध्यम से आमजन से सायबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की गई है। यदि किसी भी व्यक्ति के साथ सायबर ठगी होती है, तो वह समय पर अपने नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दे, जिससे तत्काल वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।

आवेदकों के खातों से फर्जी तरीके से आहरित राशि को वापस कराने में सायबर सेल टीम केप्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आर. राहुल पाण्डेय, नितिन एवं उपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। सायबर सेल टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।।।

Tag:


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने