मध्य प्रदेश: दिसम्बर 23, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 03 गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
कोतवाली एवं गुनौर थाना क्षेत्र में पृथक-पृथक की गई कार्यवाही।
अरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम गांजा कीमती करीब 04 लाख 50 हजार रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल की गई जप्त।
ब्यूरो.पन्ना।पन्ना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही में उड़ीसा से गांजा लाकर पन्ना जिले में विक्रय करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रुपये, एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गांजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में समस्त थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।, इसी क्रम मे दिनांक 22.12.2025 को थाना कोतवाली एवं गुनौर क्षेत्र में पृथक-पृथक कार्यवाही की गई।
प्रकरण-01:थाना कोतवाली-
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक एक व्यक्ति उडीसा तरफ से गांजा विक्रय करने हेतु पन्ना आता है जो आज भी बडे बडे दो थैलों में सूखा गांजा लेकर कस्बा पन्ना व पन्ना के आसपास के गांवो में विक्रय करने के लिये आया है जो पुराना पन्ना तरफ थैला लिये दिखा है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुराना पन्ना क्षेत्र, पन्ना-अजयगढ़ मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया, जिसके पास दो थैले थे। पूछताछ पर उसने अपना नाम टिकेश्वर कालसे पिता बोना कालसे, उम्र 40 वर्ष, निवासी भांजीवाड़ा, जिला बौध (उड़ीसा) बताया। थैलों की तलाशी लेने पर खाकी रंग के टेप से पैक 18 पैकेट, एक बोतल तथा एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला। जांच करने पर इनमें कुल 12 किलो 508 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सूखा गांजा पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में विक्रय हेतु लाया गया था।
आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1032/25, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण-02 :थाना गुनौर-
थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से बराछ की ओर से गुनौर आ रहे हैं, जिनके पास एक बैग है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिली मोड़ पुलिया के पास रवाना की गई।
कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की मोटरसाइकिल आते दिखी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में एक बैग रखा था। पुलिस बल को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हरिशंकर पटेल पिता बंदी पटेल, उम्र 24 वर्ष, खुमान उर्फ हल्के पटेल पिता गोरेलाल पटेल, उम्र 42 वर्ष, दोनों निवासी झमटुलिया, थाना बमीठा, जिला छतरपुर बताया।
मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर बीच में रखा बैग मिला, जिसमें खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट पाए गए। जांच करने पर उनमें 05 किलो 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा सस्ते दामों में विक्रय हेतु उड़ीसा से लाया गया था।
आरोपियों के विरुद्ध थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 395/25, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त सामग्री-उक्त दोनो प्रकरणो मे आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलो 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त करते हुये गुनौर थना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ विक्रय हेतु परिवहन मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसायकिल जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. टिकेश्वर कालसे पिता बोना कालसे उम्र 40 साल निवासी भांजीवाडा जिला बोध उडीसा
2. हरिशंकर पटेल पिता बंदी पटेल उम्र 24 वर्ष, झमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर
3. खुमान उर्फ हल्के पटेल पिता गोरेलाल पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी झमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर।।
सराहनीय योगदान-
उक्त दोनो कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित मिश्रा एवं थाना प्रभारी गुनौर निरी. माधवी अग्निहोत्री ,चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि. मनोरमा मोर्य, थाना कोतवाली पुलिस टीम, थाना गुनौर पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।
Tag:
Aapka News Star, sports news Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, Panna Local News, breaking News, public news,
