'

पन्ना-मध्य प्रदेश: केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में सायबर जागरूकता एवं यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 132025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में सायबर जागरूकता एवं यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...

पन्ना।पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू रही मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में आज पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू की उपस्थिति में सायबर जागरूकता एवं यातायात नियमों पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में बढ़ते सायबर अपराधों के प्रति सजगता एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सायबर जागरूकता पर आधारित नाटक की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करने के खतरे एवं डिजिटल सुरक्षा के उपायों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नायडू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि — “डिजिटल युग में सायबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए आवश्यक है कि हम इंटरनेट का उपयोग सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ करें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध लिंक्स या मैसेज पर क्लिक करने से बचें।”

कार्यक्रम में छात्र-छात्रओं के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक 

नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, तथा सायबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं आर. उपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।

यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार द्वारा विद्यार्थियों को ‘राहगीर योजना’ की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच यातायात संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की गई।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया।।

Tag:

Aapka News Star, Panna local news, breaking news, sport News, crime News, Political news, MP news, viral blog, google news, MP jansampark, Public news

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने