Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 25, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना: नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक 28 नवम्बर को...
पन्ना मध्य प्रदेश।कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में जिला नजूल निर्वर्तन समिति पन्ना की बैठक शुक्रवार, 28 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। इसमें शासकीय विभागों को शासकीय भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव पर म.प्र. नजूल निर्वर्तन निर्देश 2020 के तहत चर्चा की जाएगी। नजूल अधिकारी संजय कुमार नागवंशी द्वारा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
पन्ना जनसुनवाई में हुई 25 आवेदनों पर कार्यवाही:
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज 25 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में कलेक्टर ऊषा परमार, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे एवं संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई।
Tag:
आपका न्यूज़ स्टार, panna local news, Panna PRO, MP News, MP jansampark, Panna collector Usha parmar,
Breaking news, Viral news ,google trends, public

