Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: अक्टूबर 30, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
विकासखंड अजयगढ़ अंतर्गत 250 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में FLN मेला का हुआ आयोजन...
पन्ना। भाषा कौशल विकास एवं गणितीय संख्या ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से विकासखंड अजयगढ़ अंतर्गत 250 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में FLN मेले का आयोजन दिनांक 30/10/2025 की उप शिक्षा अधिकारी (राजस्व) डॉ. आलोक मार्को के निर्देशन में एक साथ किया गया। मेले का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के स्तर को परखना एवं आनंदमयी गतिविधियों के माध्यम से अवसर कराना तथा अभिभावकों को बच्चों के सीखने के स्तर से अवगत कराना रहा। इस FLN मेले में बच्चों को रिपोट कार्ड प्रदान किया गया।
FLN मेले के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर 28/10/2025 को नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन शाला स्तर पर किया गया। समुदाय की सहभागिता हेतु बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पीले चावल देकर शाला में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया। बीआरसीसी कार्यालय द्वारा समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण श्री महेंद्र यादव के द्वारा दिया गया। मेले में बच्चों शालाओं के शिक्षकों की गतिविधियों का अवलोकन अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों की गतिविधियों की उपलब्धि पर दिया गया एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपलब्धि पर दिया गया।
FLN मेले के सफल आयोजन हेतु प्रभारी बीआरसीसी श्री रामपाल पाल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। FLN मेले का निरीक्षण सहायक समन्वयक, संचालक, बी.ई.ओ. बी. डी.रजक बी. ई.ओ श्री नंदपाल सिंह, बिकास खंड अकादमिक समन्वयक श्री मुकेश कुमार धुरिया, श्री गजेन्द्र संसिया, श्रीमती दीपा सेन ,श्री मति संगीता गुप्ता तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक एवं स्मार्ट क्लास युक्त मेले की सराहना अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया। इस प्रकार अजयगढ़ विकासखंड में सफल FLN मेला सम्पन्न हुआ इस सफलता के लिए प्रभारी बीआरसीसी श्री रामपाल पाल के द्वारा समस्त बी.ए.सी समस्त सीएसी,समस्त शिक्षकों एवं समस्त अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
Tag:
#Aapka news star
#breaking news
#mp news
#treding news
#panna local news
#Political news
#breaking news
#viral news
#google news
#viral blog
#crime


