'

MP News: 5वीं – 8वीं बोर्ड परीक्षा के पंजीयन जारी, 81 हजार 748 बच्चों का पंजीयन हुआ

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 छतरपुर, Jan 17, 2025

 


5वीं – 8वीं बोर्ड परीक्षा के पंजीयन जारी, 81 हजार 748 बच्चों का पंजीयन हुआ

MP News: पिछले वर्षों में हुई त्रुटियों को देखते हुए इस बार स्कूलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजीयन और सत्यापन का कार्य पूरी तरह त्रुटिरहित किया जाए। यदि इस प्रक्रिया में कोई गलती हुई, तो शासकीय स्कूलों में जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी और प्राइवेट स्कूलों में यह जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।

छतरपुर. जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का पंजीयन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस वर्ष पंजीयन और सत्यापन में किसी भी प्रकार की गलती को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कड़ा संदेश दिया गया है। पिछले वर्षों में हुई त्रुटियों को देखते हुए इस बार स्कूलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजीयन और सत्यापन का कार्य पूरी तरह त्रुटिरहित किया जाए। यदि इस प्रक्रिया में कोई गलती हुई, तो शासकीय स्कूलों में जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी और प्राइवेट स्कूलों में यह जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी


कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 23 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान यदि कोई गलती होती है, तो परीक्षा पोर्टल पर उस जानकारी के आधार पर प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को परेशानी हो सकती है। पिछली बार स्कूलों में पंजीयन की प्रक्रिया में कई त्रुटियां सामने आई थीं, जैसे गलत जानकारी दर्ज करना, जिसे सुधारने में परेशानी हुई।



जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं में कुल 81,748 बच्चों का पंजीयन हुआ है, जिनमें सरकारी स्कूलों के कक्षा 5वीं में 30659 बच्चे और कक्षा 8वीं में 33641 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, जिले के निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं में 8107 और कक्षा 8वीं में 9249 बच्चे पंजीकृत हैं। मदरसों में 5वीं और 8वीं में कुल 94 बच्चों का पंजीयन हुआ है। अब तक सरकारी स्कूलों में 25 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 3 प्रतिशत ही पंजीयन कार्य पूरा हो सका है। मदरसों में अभी तक कोई पंजीयन नहीं हुआ है। इन आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट है कि पंजीयन की प्रक्रिया में काफी समय की आवश्यकता है, और स्कूलों को समय रहते कार्य पूरा करना होगा।


पंजीयन की प्रक्रिया में समग्र आईडी का होना जरूरी है। जिन छात्रों के पास समग्र आईडी नहीं है, उनका पंजीयन 20 से 23 जनवरी के बीच किया जाएगा। इसके लिए पोर्टल पर विशेष सुविधा दी जाएगी। इस दौरान, जो छात्र दूसरे राज्य से हैं और उनकी समग्र आईडी नहीं है, उनके पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

एनसीईआरटी सिलेबस वाले निजी स्कूलों के लिए पोर्टल पर एक विशेष विकल्प उपलब्ध रहेगा, जिसके माध्यम से वे अपने स्कूल को एनसीईआरटी या एससीईआरटी के रूप में पंजीकृत कर सकेंगे। इस बार राज्य शिक्षा केंद्र ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि स्कूलों द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया गंभीरता से की जाए ताकि परीक्षा के समय प्रश्न पत्र वितरण में कोई समस्या न हो।


राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी स्कूलों को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पंजीयन और सत्यापन की प्रक्रिया को त्रुटिरहित किया जाए ताकि बच्चों के प्रवेश पत्र और अंकसूचियों में किसी भी प्रकार की गलती न हो। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य है।


पंजीयन कार्य सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक और निजी स्कूलों व मदरसों के लिए स्कूलों की दी गई लॉगइन आईडी के माध्यम से किया जाएगा। ध्यान रखना होगा कि समग्र शिक्षा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र ही परीक्षा पोर्टल पर दर्ज होंगे। यदि किसी स्कूल में पंजीकृत छात्र वास्तविक रूप से उस स्कूल में नहीं पढ़ रहा है, तो उसे पोर्टल से हटाने की सुविधा भी दी गई है।


इस साल पंजीयन में कोई गलती नहीं होने दी जाएगी, और समय-सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा। अगर किसी स्कूल ने इस दिशा में लापरवाही बरती तो जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रबंधन की होगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी स्कूलों से समय-सीमा के भीतर पंजीयन और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
एएस पांडेय, डीपीसी, छतरपुर



MP News,bhopal news, aapka news star, politics news, crime news,  5वीं – 8वीं बोर्ड परीक्षा के पंजीयन जारी, sports news, public news, cricket score,





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने