मध्य प्रदेश: दिसम्बर 24, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
सागर संभाग में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढाएं -कमिश्नर
मत्स्य बीज उत्पादन में लक्ष्य के विरुद्ध कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, कहा मत्स्य बीज उत्पादन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें
उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सागर एवं निवाड़ी जिले की स्थिति ठीक नहीं, कमिश्नर ने जवाबदेह अधिकारियों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
ब्यूरो.सागर संभाग।कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में पशु उपचार और पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आय उपार्जन के लिए आचार्य विद्यासागर योजना, चराचरी योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना, नंदीशाला योजना, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना एवं अन्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इन सभी योजनाओं के समुचित प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें तथा बैंकों से संपर्क स्थापित कर इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पशुपालकों और किसानों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने उक्त निर्देश मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढाएं तथा मछुआ पालन की गतिविधियों से लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सागर संभाग में प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित होना चाहिए। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सागर संभाग में मत्स्य बीज उत्पादन में लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को ताकित किया कि वे मत्स्य बीज उत्पादन सहित मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक मत्स्य पालन विभाग को निर्देश दिए कि वे मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
बैठक में कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में सागर एवं निवाड़ी जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ है। कमिश्नर ने कहा कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में उद्यानिकी विभाग की गतिविधियां बढ़नी चाहिए। किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, संरक्षित खेती योजना, बागवानी यंत्रीकरण योजना, नवीन बगीचों की स्थापना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
Tag:
Aapka News Star, sports News, Public news, political news, viral news, MP jansampark, Panna PRO, Sagar MP news, Viral blog, Google trends,
