'

सागर मध्य प्रदेश: धान उपार्जन की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 242025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

धान उपार्जन की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर...

राशन दुकानें समय पर खुलवाना सुनिश्चित करें अधिकारी- कमिश्नर

कमिश्नर ने की खाद्य एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा

ब्यूरो. सागर संभाग। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी सागर संभाग नें धान उपार्जन की राशि का भुगतान किसानों को समय पर करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा है कि अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों से धान का परिवहन भण्डारण केन्द्रों तक तेजी से कराएं तथा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर किसानों को उपार्जित धान की राशि का भुगतान समय पर कराना सुनिश्चित कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में राशन दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राशन दुकानें समय पर खुलवाएं तथा निःशुल्क राशन वितरण योजना सहित अन्य पात्र हितग्राहियों को राशन सहजता से उपलब्ध कराएं। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में कमिश्नर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में खाद्यान्न का उठाव क्यों कम हो रहा है इसके संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। कमिश्नर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की सघन और गहन मॉनीटरिंग करें।

बैठक में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि धान उपार्जन के कार्य में किसानों को राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने पन्ना जिले में धान उपार्जन के भुगतान की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रभारी संयुक्त संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, Plus News, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, panna local news, Sagar MP news, Breaking news, Political News, Sport news

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने