मध्य प्रदेश: दिसम्बर 24, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
25 दिसम्बर को विश्वविद्यालय अभिमंच सभागार में होगा मुख्य कार्यक्रम संभाग भर के उद्योगपति करेंगे हिस्सेदारी।
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट
25 दिसम्बर को विश्वविद्यालय अभिमंच सभागार में होगा मुख्य कार्यक्रम
संभाग भर के उद्योगपति करेंगे हिस्सेदारी।
संभागीय मुख्यालय सागर में आगामी 25 दिसम्बर को डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर स्थित अभीमंच सभागार सागर में संभाग स्तरीय अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सागर संभाग के रोजगार सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपतियों और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को आमंत्रित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के आयोजन के संबंध मे कहा कि समिट के अंतर्गत निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन और शासकीय सुधारों पर केंद्रित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से रोजगार प्राप्त युवाओं, सफल लाभार्थियों और महिला उद्यमियों द्वारा संचालित इकाइयों को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास का स्पष्ट संदेश सामने आए।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विगत दो वर्षों में औद्योगिक इकाइयों एवं शासकीय योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं की संभाग स्तरीय सूची तैयार कर समिट में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि संभाग के जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख निवेशकों/उद्योगपतियों को कार्यक्रम हेतु औपचारिक आमंत्रण प्रेषित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें। समिट में शासन के सभी निवेश व रोजगार प्रदान करने वाले विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जावे।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करने हेतु सागर संभाग के सभी जिलों से शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्राप्त युवा एवं उद्यमियों की सूची तैयार कर उन्हें ग्वालियर भेजने की व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य आयोजन (ग्वालियर) से वर्चुअल माध्यम से जुडने एवं सजीव प्रसारण हेतु कार्यक्रम स्थल पर उच्च स्तरीय कनेक्टिविटी एवं तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में संभाग स्तर पर औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की उपलब्धियों पर आधारित विस्तृत प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें औद्योगिक सुधारों, नीतिगत नवाचारों, निवेश प्रोत्साहन, अधोसंरचना विकास और रोजगार सृजन से जुड़े प्रयासों को प्रभावी एवं दृश्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
25 दिसम्बर 2025 को विश्वविद्यालय स्थित अभिमंच सभागार सागर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna PRO, MP jansampark, Panna Local News, public news, sports news, breaking news,
