मध्य प्रदेश: दिसम्बर 18, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ में सामाजिक सुधार को लेकर चिंतन शिविर आयोजित ।
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। छतरपुर व पन्ना जिले के जागरूक समाजसेवियों द्वारा आज अजयगढ़ में सामाजिक सुधार को लेकर एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अजयगढ़–पन्ना रोड स्थित खनियाँ के हनुमान जी परिसर में संपन्न हुआ।
शिविर में सामूहिक विवाह, मृत्यु भोज व तेरहवीं भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों के विकल्प, नशा मुक्ति तथा पाखंड व अंधविश्वास के उन्मूलन पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में महिलाओं, युवाओं, शिक्षकों, व्यापारियों व कर्मचारियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर चंदेल धर्मशाला सीतापुर चित्रकूट समिति द्वारा कुर्मी समाज बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा के उन्नयन हेतु विद्यालय व महाविद्यालय स्थापना के लिए भूमि प्रबंधन का प्रस्ताव रखा गया। शिक्षा को समाज उत्थान का मूल आधार बताते हुए शीघ्र ठोस पहल करने पर सहमति बनी।
आयोजकों ने बताया कि अगली बैठक एक सप्ताह के भीतर नरैनी क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष चर्चा होगी।
Tag:
Aapka News Star, sports news, political news, viral news MP jansampark, Google trends, viral news, MP jansampark,Panna PRO,Panna collector Usha parmar
