मध्य प्रदेश: दिसम्बर 18, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना मे सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 18 दिवसीय “सृजन कार्यक्रम” का किया गया शुभारंभ।
ब्यूरो.पन्ना।पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में पन्ना पुलिस द्वारा सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर 18 दिवसीय “सृजन कार्यक्रम” का आयोजन पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल, पन्ना में प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 18.12.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वन्दना चौहान द्वारा किया गया।
![]() |
इस 18 दिवसीय “सृजन कार्यक्रम” में आगरा मोहल्ला क्षेत्र के लगभग 90 बच्चों को शामिल किया गया है, जिनमें अधिकांश ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी है। कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान आगामी दिनों में POCSO Act, किशोर न्याय अधिनियम, आईटी एक्ट, साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया सेफ्टी, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, नशा निषेध कानून, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा, साथ ही भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा बच्चों को व्यवहारिक एवं जीवन कौशल से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में डी.एस.पी. (अजाक) श्री राजेन्द्र मोहन दुबे, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिह कंवर, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक नीलम लक्ष्यकार, एवं प्रशिक्षक प्र.आर. भान सिंह एवं इमरान खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम “सशक्त समाज – सुरक्षित शहर” के ध्येय को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो दिनांक 06 जनवरी 2026 तक निरंतर संचालित किया जाएगा।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, Google trends, viral news, Viral blog, political


