'

सागर मध्य प्रदेश: अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित को किया निलंबित...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 242025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित को किया निलंबित...

ब्यूरो.सागर संभाग।संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के आदेशानुसार शासकीय उ.मा.वि. छिरारी, जिला सागर की प्रभारी प्राचार्य सुश्री अनीता कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा दिनांक 18-07-2025 को प्रातः 10.40 बजे शासकीय उ.मा.वि. छिरारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके फलस्वरूप सुश्री अनीता कोरी प्रभारी प्राचार्य (मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक) शासकीय उ.मा.वि. छिरारी जिला सागर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रतिवाद चाहा गया, सुश्री कोरी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद दिनांक 22-07-2025 परीक्षणोपरांत संतोषप्रद नही पाया गया, जिससे अनुपस्थित शिक्षकों का अनुपस्थिति दिनांक का वेतन काटे जाने के निर्देश जारी किये गये थे। विगत वर्ष 2024-25 में संस्था का कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम कमशः 30 एवं 28 प्रतिशत था। वर्तमान सत्र में भी अध्यापन कार्य गुणवत्ता पूर्ण संपन्न नही किया जा रहा है। उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि सुश्री कोरी द्वारा शासन से जारी नियम / निर्देशों की अवहेलना की जा रही है तथा विद्यालय पर इनका नियंत्रण नहीं है। इसके अतिरिक्त समय समय पर इनके विरूद्ध शिकायते भी प्राप्त होती रही है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत सुश्री अनीता कोरी प्रथम दृष्ट्‌या दोषी प्रतीत होती है। सुश्री कोरी द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी  ने सुश्री अनीता कोरी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Tag: 

Aapka News Star, Plus News, public news, political News, sports news, Panna PRO, MP jansampark, Panna Local News, Sagar MP news, breaking news, viral 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने