'

पन्ना मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपा आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 232025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपा आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व...

ब्यूरो.पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शनिवार, 27 दिसम्बर को पन्ना का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के खेल मैदान में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ऊषा परमार द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत अधिकारियों को कानून, सुरक्षा एवं सत्कार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि कानून व्यवस्था के संपूर्ण जिला प्रभारी का दायित्व अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे को सौंपा गया है। इसी तरह अन्य जरूरी प्रबंध के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है।

कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जिसके तहत हेलीपैड स्थल पुलिस लाइन पन्ना में एसडीएम रामनिवास चौधरी एवं प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश मेहरा, कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं एसडीएम आलोक मार्को, मंच पर एसडीएम समीक्षा जैन, सर्किट हाउस में नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे तथा ग्रीन रूम में कानून व्यवस्था का दायित्व प्रभारी नायब तहसीलदार संतोष कुमार अरिहा को सौंपा गया है। इसी तरह सेफ हाउस में संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम एवं प्रभारी तहसीलदार ज्योति राजपूत, मीडिया सेक्टर में नायब तहसीलदार सुमित तिवारी, महिला सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 में क्रमशः प्रभारी तहसीलदार कोमल सिंह एवं रत्नराशि पाण्डेय तथा पुरूष सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 में क्रमशः प्रभारी तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूषाम एवं प्रभारी नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया को कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

Tag:

Aapka News Star, Plus News, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, panna local news, Ansh media, public news, political news, viral news, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने