मध्य प्रदेश: दिसम्बर 23, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दल की बैठक...
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस मौके पर 23 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 अंतर्गत प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में राजनैतिक दल को विधानसभावार मतदाता सूची की प्रति एवं फोटोरहित सीडी का वितरण भी किया गया। यह बैठक पूर्व में 24 दिसम्बर को प्रस्तावित थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती परमार ने कहा कि आगामी 22 जनवरी तक मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। एसआईआर प्रक्रिया के तहत जारी ड्रॉफ्ट रोल में विभिन्न कारणों से एएसडीआर श्रेणी के मतदाताओं के नाम न होने के संबंध में कारणों से अवगत कराया गया तथा मैपिंग से शेष मतदाताओं तथा 73 नवीन मतदान केन्द्रों की स्थापना की जानकारी भी दी गई। बैठक में नवीन पोलिंग बूथ के लिए बीएलए की नियुक्ति सहित जेंडर रेशियो में सुधार के लिए अधिकाधिक संख्या में महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराने के संबंध में आवश्यक सहयोग की अपील भी की गई। इस दौरान सर्विस वोटर्स की जानकारी तथा दावा-आपत्ति एवं सुनवाई की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि एसआईआर की शेष प्रक्रिया के दौरान भी मतदाता सूची में नवीन नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची में नवीन नाम जुड़वाने तथा संशोधन एवं शिफ्टिंग के लिए क्रमशः फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 के साथ मतदाता से घोषणा पत्र भी प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इसके लिए विशेष क्षेत्रों में जागरूकता अभियान संचालित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे सहित राजनैतिक दल से चौधरी एस.बी. रमन, अंजली यादव, आशीष तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता एवं राजबहादुर पटेल उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, Panna local news, latest news, Viral
