Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 07, 2025
वंदे मातरम 150वाँ स्मरणोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ...
उमरिया-मध्य प्रदेश। वंदे मातरम 150वाँ स्मरणोत्सव के अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह , कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मैराथन दौड़ के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया। मैराथन दौड अस्पताल तिराहा, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक , पुराना कलेक्टर बंगला होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंची जहां । मैराथन दौड़ कन्या विद्यालय, सेंट जेवियर्स, उत्कृष्ट विद्यालय, नेहरू कान्वेंट, डाईट सहित पीटीएस के प्रशिक्षु एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए । इस अवसर पर अधिकारियो, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया ।
⏩कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण , भोपाल से मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्टेडियम में देखा एवं सुना गया ।
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना का वह जीवंत स्फुरण है जिसने करोड़ों भारतवासियों के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाई। यह हमारे अमर बलिदानियों का जयघोष था। उन्होने कहा कि यह आयोजन केवल शासकीय न होकर, जन-जन का आयोजन बनेगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, शिक्षक और सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
⏩कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि ऐतिहासिक वर्षगांठ को मनाने का निर्णय हमारी नई पीढ़ी को उस त्याग और राष्ट्र-प्रेम की भावना से सीधे जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। मध्य प्रदेश इस राष्ट्रीय आयोजन को एक जन-अभियान का स्वरूप देगा। उन्होने बताया कि वर्ष भर चलने वाले इन समारोहों को चार मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है, जिससे राष्ट्र-प्रेम की भावना सतत प्रवहमान रहे।
⏩ कार्यक्रम में आर सी स्कूल की छात्राओ ने राष्टकगीत वंदेमातरम के साथ ही देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रशिम सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता , संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी , नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव , पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, सविता सोधियां सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, public news,MP news, Umriya jansampark, MP news, breaking news, political news, MP jansampark, umariya local news, panna local news,
Dr Mohan Yadav
#VandeMataram150
#CMMadhyaPradesh
#उमरिया
#MadhyaPradesh
Jansampark Madhya Pradesh


