Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 08, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लागातर की जा रही कार्यवाहियां — धरमपुर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब परिवहन करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार...
धरमपुर-अजयगढ़।आरोपी के कब्जे से करीब 90 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 35 हजार रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त CT-110 बिना नम्बर की मोटर सायकिल की गई जप्त।
पन्ना जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना धरमपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित करते हुए अवैध शराब का परिवहन करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बजाज कम्पनी की बिना नम्बर की मोटर साइकिल CT-110 जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं एसडीओपी अजयगढ़ श्री राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 07 नवम्बर 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में देशी शराब लेकर कालिंजर की ओर से धरमपुर होते हुए सिंहपुर की तरफ जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर कालिंजर-सिंहपुर मुख्य मार्ग, दिविहा मोड़, धरमपुर पहुंची। कुछ देर पश्चात कालिंजर की दिशा से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसकी टंकी पर एक काले रंग का बड़ा बैग रखा हुआ था। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, तभी पीछे बैठा व्यक्ति चलती मोटरसाइकिल से बड़ा थैला फेंककर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस टीम ने चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संजय यादव पिता राजनारायण उर्फ पिंटू यादव उम्र 23 वर्ष निवासी राजेन्द्रनगर, अतर्रा, जिला बांदा (उ.प्र.) बताया। भागे हुए व्यक्ति की पहचान संजय यादव के द्वारा छोटू यादव निवासी लोधनपुरवा (गोखिया) थाना अतर्रा जिला बांदा (उ.प्र.) के रूप में की गई।
मौके पर मौजूद दोनो काले रंग के बैग को खोलकर चेक करने पर उसके अंदर 10 कार्टून देशी अवैध शराब “मस्तीहू देशी मसाला” ब्रांड की शराब मिली।
कुल बरामद 450 पैकेट देशी शराब (90 लीटर, अनुमानित कीमत ₹35 हजार) एवं परिवहन में प्रयुक्त बजाज कम्पनी की बिना नम्बर की मोटर साइकिल CT-110 जप्त किया गया है। मौके से गिरफ्तार आरोपी संजय यादव को विधिवत गिरफ्तार कर थाना धरमपुर में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
अन्य फरार आरोपी छोटू यादव एवं एक अज्ञात सहयोगी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सराहनीय योगदान:
उक्त कार्यवाहियों मे थाना प्रभार धरमुपर अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. अशोक प्रजापती, वीरेन्द्र अहिरवार, जीतेन्द्र मिश्रा, दुलीचन्द्र जैन, राधेश पटेल, आर. गिरधारी, संजय, अजीत यादव, सोनी खटीक, निश्चल सिहं, प्रमोद पाल का सराहनीय योगदान रहा।
Tag:
Aapka News Star, breaking news, Ajayagrh Panna news, crime news, abkari news, MP news, Google news, Panna local news, MP police, Panna PRO office
