Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Jan 29, 2025
नोट लेकर भाग गया चौकीदार, पकड़ा गया पटवारी…
mp news: रिश्वत के रूपए लेकर पटवारी ने चौकीदार को दे दिए थे, लोकायुक्त टीम को चकमा देकर भागा चौकीदार, लाल हो गए पटवारी के हाथ…।
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि पटवारी तो पकड़ा गया है लेकिन रिश्वत के रूपए अब तक नहीं मिले हैं।
बुधवार को छतरपुर के घुवारा के पटवारी देवेन्द्र राजपूत को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत ने फरियादी प्रकाश सिंह से जमीन के नक्शे की तरमीम कराने के एवज में 7 हजार रूपए की रिशव्त मांगी थी। फरियादी पूर्व में 2 हजार रूपए पटवारी देवेन्द्र को दे चुका था। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
mp news, local news, crime news, aapka news star, bundelinews, panna news, politics news, sport news, news blogs, नोट लेकर भाग गया चौकीदार,पकड़ा गया