Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Dec 23, 2024
झोपड़ी का जलता छप्पर गिरा, जिंदा जले दादा और मासूम पोतियां
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, पलंग पर सो रहे दादा और दो पोतियों की जलकर मौत, वहीं बड़वानी में चलती बस में लगी आग 40 यात्रियों बाल-बाल बचे
मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसंमुद चेक पोस्ट के पास रविवार सुबह 10 बजे मुंबई से इंदौर जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बचे। सेंधवा और राजपुर से पहुंचे तीन फायर ब्रिगेड वाहनों ने एक घंटे की मशकत से आग पर काबू पाया, तब तक बस खाक हो गई। वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में दिकत थी, घटना से कुछ देर पहले बस रोककर इसे ठीक किया था।
Bhopal MP News, राष्ट्रीय राजमार्ग, Bhopal MP News, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, breaking news, aapka news star, political news